गुरूवार की शाम होगी बाबा श्याम के नाम, कन्हैया मित्तल सहित कइ कलाकार करेंगे सूरों से श्रृंगार

गुरूवार की शाम होगी बाबा श्याम के नाम, कन्हैया मित्तल सहित कइ कलाकार करेंगे सूरों से श्रृंगार
बीएन कॉलेज ग्राउंड में होगी बाबा श्याम की भजन संध्या, पुष्प व इत्र की बारिश, कलकता से आएंगे फूल, 3 जगह होगी पार्किंग की सुविधा

उदयपुर। लेकसिटी एक बार फिर श्याम रंग में रंगने वाली है। गुरूवार को श्री श्याम परिवार उदयपुर (मेवाड़) की ओर से शाम 7 बजे एक शाम बाबा श्याम के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन बीएन कॉलेज ग्राउंड, सेवाश्रम उदयपुर में होने जा रहा है। इसको लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन न्यू भूपालपूरा 100 फिट रोड स्थित रॉयल हिस्टोरिया होटल में हुई। श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष यशवंत सुहालका व महामंत्री वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि मेवाड़ की पुण्य धरा पर पहली बार भजन सम्राट कन्हैया मित्तल (चंडीगढ) अपनी आवाज से बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। कन्हैया मित्तल के अलावा भी प्रसिद्ध भजन कलाकार गोकुल शर्मा, जगदीश वैष्णव, त्रिशा सुथार सहित कई भजन कलाकार भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर बाबा श्याम का सुरों से श्रृंगार करेंगे। इस मौके पर खाटूश्याम मंदिर सीकर के श्री श्याम कमेटी के मंत्री एवं निज मंदिर के पूजारी मानवेंद्र सिंह चौहान का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। साथ ही बाबा का पावन दरबार भव्य तरीके से सजाया जाएगा। वहीं बाबा श्याम का शीश और दरबार जयपुर से आएगा जबकि कलकता से फूल मंगवाए गए है।


श्री श्याम परिवार के मंत्री जयवर्द्धन सिंह चौहान व नरेंद्र चौधरी ने बताया एक शाम बाबा श्याम के नाम होने वाली भजन संध्या में पुष्प एवं इत्र वर्षा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। भजन संध्या के लिए पिछले तीन दिनों से जयपुर से आए कलाकार दरबार सजाने की तैयारियां कर रहे है। वहीं भजन संध्या में बाबा श्याम को छप्पन भोग धराया जाएगा और 5 क्विंटल छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा। शाम 7 बजे से अखंड ज्योत प्रज्जवलित होगी जिसके दर्शन के लिए बाबा श्याम के भक्त उमड़ेंगे। महाआरती के दौरान शहर के सैकड़ों श्रद्धालु आएंगे। भजन संध्या में सहकारिता व नागरिक उडयन मंत्री एवं बड़ीसादडी के विधायक गौतम दक, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा, पूर्व विधायक प्रिति गजेंद्र सिंह शक्तावत, चित्तौडगढ सांसद सी.पी जोशी, कलेक्टर अरविंद पोसवाल आदि मुख्य आमंत्रित अतिथि के रूप शामिल होंगे। आयोयक मंडल के राकेश सुहालका ने बताया कि भजन संध्या को लेकर बीएन कॉलेज ग्राउंड में भूमि पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि भजन संध्या के लिए तीन जगह पार्किंग की सुविधा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!